बीकानेर
चाय पट्टी में मकान गिरा,बड़ा हादसा टला

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर में शनिवार को हुई बरसात की वजह से सब्जी बाज़ार से आगे चाय पट्टी में एक पुराने और जर्जर अवस्था में पड़े मकान का एक हिस्सा टूटकर गिर गया।गतिमत रही की किसी प्रकार की जन हानि नही हुई।मौके पर लोगो को भीड़ जमा हो गयी।हादसा शनिवार को हुवा।मकान बन्द पड़ा था जिसे कोई बड़ा हादसा नही हुवा।शहर में ऐसे और भी कई पुराने मकान है जो कभी गिर सकते है। प्रशासन को इस पर ध्यान देना चाहिए।