breaking newsजुर्मबीकानेर
चार स्थानों पर पोल से अंकुड़ी डालकर घरों में बिजली चोरी होती मिली सवा लाख का जुर्माना किया

- THE BIKANER NEWS: विजिलेंस टीम ने आज कार्रवाई करते हुए नोखा शहर में चार स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी।
डिस्कॉम ने बिजली चोरी करन वाले उपभोक्ताओं पर सवा लाख जुर्माने की वीसीआर भरी है। एईएन कौशलेंद्र फौजदार ने बताया कि बिजली चोरी बढ़ने से लाइन ट्रिप होने की घटनाएं
बढ़ रही हैं। इसमें बिजली आपूर्ति।में व्यवधान आ रहा है। इसे देखते हुए डिस्कॉम टीम गठित कर सुबह बालाजी नगर और सालासर सिटी में।विजिलेंस चेकिंग कार्रवाई की गई। इस दौरान चार स्थानों पर पोल से अंकुड़ी डालकर घरों में बिजली चोरी होती मिली। चोरी करने वाले उपभोक्ताओं की वीसीआर भर कर उन पर सवा लाख रुपए का जुर्माना किया गया। अब वीसीआर राशि जमा
नहीं कराने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ विद्युत थाने में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। एईएन फौजदार ने बताया कि बिजली चोरी करने वाले
उपभोक्ताओं की भी निगरानी की जा रही है, उन पर शीघ्र ही विजिलेंस कार्रवाई की जाएगी।