चुनाव से पहले सचिवालय में लगी आग! OSD लोकेश शर्मा का जला कमरा, फाइलें हुई खाक

THE BIKANER NEWS:जयपुर:- बुधावार को अचानक सुबह जयपुर सचिवालय की लाइब्रेरी भवन के चौथी मंजिल पर आग लगने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि आग उसी जगह लगी है , जहां राज्य सरकार के टवीटर हैंडल का काम होता था.
आग की सूचना मिलते ही सीएम ओएसडी लोकेश शर्मा सचिवालय पहुंचे. साथ ही आधे घंटे तक सचिवालय में रूक कर परिस्थितियों का जयजा लिया. बता दें कि आग लाइब्रेरी भवन में लगी है जहां लोकेश शर्मा बैठते थे. लाइब्रेरी भवन के चौथी मंजिल पर हैं. यहीं राज्य सरकार का सोशल मीडिया कक्ष भी था. जहां सरकार के सोशल मीडिया का होता काम होता था.
गौरतलब है कि लाइब्रेरी भवन की देखरेख का काम DOIT देखता है. इस पूरी बिल्डिंग का काम
आग की सूचना मिलने पर सचिवालय के फायर कर्मियों ने आग बुझाई. वहीं दूसरी तरफ आग की लपटें सियासी गलियारों में भी काफी ऊंची लग रही है. ऐसे में आग लगने के बाद भाजपा की ओर से निशाना साधा गया है। भाजपा ने कहा है कि यह आग लगी नहीं है, यह लगाई गई है। भाजपा इस मामले में निर्वाचन आयोग से जांच की मांग करेगी।