
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर 12 मार्च गुरुवार, बीकानेर में वाहन चोरी की वारदातें कम नही हो रही है। अब तो शहर के सुरक्षित माने जाने वाले अंदरूनी क्षेत्र से भी वाहन चोरी की वारदातें हो रही है। ताजा मामला कल 13 मार्च दोपहर 4 बजे का ब्रह्मपुरी चौक करणी दान मिठाई वाले के कारखाने के पास का है। जहा पर नवरतन बिस्सा की गाड़ी जिसका नम्बर RJ 07 SD 8422 है खड़ी थी जो अज्ञात चोर उठा कर ले गया । और साथ मे कोई और गाड़ी जो भी चोरी की थी उसको रख गया। जिसकी पुलिस को कर दी। सुबह पुलिस की गाड़ी आई और उस गाड़ी को उठा कर ले गयी।