
THE BIKANER NEWS. शहर जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव मनोज चौधरी के नेतृत्व में गंगा मेडिकल कॉलेज चौराहे चौराहे से डुप्लेक्स कॉलोनी अंबेडकर सर्किल एक्स्ट्रा गली पीबीएम रोड म्यूजियम ग्राउंड पर कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी गोविंदराम मेघवाल के समर्थन में कांग्रेस जनों ने किया जनसंपर्क राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव गजेंद्र सिंह सांखला डी सी गहलोत बलराज नायक पार्षद अंजना खत्री वरिष्ठ नेता जय किशन गहलोत धनसुख आचार्य महासचिव करणी सिंह राजेश नायक रमेश नायक बेग राम गोवर्धन लाल मीणा डॉक्टर पीके सरीन संगठन महासचिव नितिन वत्स आदि कार्यकर्ताओं ने गोविंद राम के समर्थन में वोट मांगे ।