बीकानेर
छात्राओं को कौसल विकाश सामग्री किट व साइकिल वितरण का कार्यक्रम आयोजित

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर:-राजकीय बांठीया बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय भीनासर बीकानेर मै छात्राओं को एक ही दिन मै व्यवसायिक शिक्षा (ब्यूटी एंड वेलनेस) क़े अंतर्गत कौसल विकाश सामग्री किट व साइकिल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया | जिसको प्राप्त करके छात्राओं मै ख़ुशी की लहर छाई रही |
व्यावसायिक शिक्षा प्रभारी श्री मति जयश्री चौधरी द्वारा छात्राओं को किट उपयोग क़े बारे मै जानकारी दी गयी |
इस अवसर पर डॉक्टर वंदना चौधरी, समिता गुप्ता, शशिकला राजपूत, सुमित्रा कुमारी, पवन रेखा गोयल, नरेश दाधीच तथा शरद आचार्य का असीम सहयोग रहा |