breaking newsखेलबीकानेरराजस्थान
छात्रा आईना सायच ने राजस्थान टीम की ओर से कब्बडी में किया नाम रोशन

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लखावर के कक्षा 9 की छात्रा आईना सायच सुपुत्री श्री शंकर लाल सायच ने बिहार मे आयोजीत 33वी सब जूनियर नेशनल कब्बडी प्रतियोगित में राजस्थान टीम की ओर से खेलते हुए 89 रेड पोईट एव 27 टेकल पोईट के साथ कुल 116 पोईट लेकर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रही इस छोटी सी उम्र में अपने आपको एक रोल मॉडल के रूप में व्यक्त किया है कोच भीराज लेघा ने बताया कि लखावर गांव के साथ-साथ लूणकरणसर बीकानेर व राजस्थान का भी नाम रोशन किया है तथा ग्रामीण अंचल की छुपी हुई प्रतिभा को आगे लाने के लिए अपने आप को उदाहरण के रूप में प्रस्तुत किया है।