
THE BIKANER NEWS:-भगवान आए भक्त की रक्षा करने / मुरलीधर व्यास कॉलोनी में चल रही श्रीमद भागवत कथा प आनंद महाराज के मुखारविंद से कही विभिन्न प्रसंगो का वर्णन किया गया प्रसंग के साथ कई झांकियां सजाई गई कल के चोथे दिवस की कथा में भगवान् वामन अवतार ओर नर्सिंग अवतार का वर्णन हुआ तथा साथ में भगवान नर्सिंग की झांकी निकाली गई ओर प. आनंद महाराज ने कहा कि जब जब धरती पर पाप होता है तब तब भगवान् कई रूप लेके इस धरती पर आते है और अपने भक्त की रक्षा करते हैं तथा साथ में गजेन्द्र मोक्ष का वर्णन हुआ कथा का वाचक प आनंद महाराज (हिरण्यगर्भ 🙂 कर रहे हैं श्याम सुंदर जी जोशी ने कहा की आज पाचवे दिवस की कथा में भागवत कृष्ण का जन्म उत्सव मनाया जाएगा कथा स्थान मुरलीधर व्यास कॉलोनी कुमावत हनुमान जी मंदिर के पास D 599
बीकानेर न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े लिंक से👇🏻👇🏻