जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा 55 लाख का सोना,अंडरवियर में छुपाकर लाया था सोना

THE BIKANER NEWS:-जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोमवार को एक बार फिर तस्करी का मामला सामने आया। कस्टम विभाग की टीम ने जयपुर एयरपोर्ट पर शारजाह से आए दो यात्रियों से करीब 55 लाख का सोना पकड़ा है। कस्टम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक संदिग्ध लगने पर दोनों यात्री को रोका गया और उसकी तलाशी ली गई। एक्सरे मशीन से यात्री की जांच की गई। पूछताछ करने पर दोनों यात्री संतोषपूर्वक जवाब नहीं दे पाए, जिसके बाद कस्टम विभाग की टीम ने सामान की सघनता से जांच की। कस्टम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक शारजाह से फ्लाइट संख्या जी9435 से जयपुर पहुंचे पहले यात्री ने 380 ग्राम सोना पेस्ट के रूप में ट्रैक पैंट के लोअर के निचले हिस्से में छुपाया गया था। इसकी कीमत 22.23 लाख रुपए बताई जा रही है। विभाग के अधिकारियों के अनुसार दूसरा तस्कर शारजाह होते हुए फ्लाइट संख्या जी9435 से जयपुर पहुंचा। इसने 576 ग्राम सोना पेस्ट के रूप में सिलिकन रबर के दो कैप्सूल में ढककर इसे अंडरवियर में छुपाया गया था। इसकी कीमत 33.69 लाख रुपए बताई जा रही है।