breaking newsबीकानेर
जस्सूसर क्षेत्र में बेहोशी की हालत में मिले बुजर्ग को पीबीएम में भर्ती करवाया,किसी की पहचान का हो तो सूचना करे:-देखे फ़ोटो

THE BIKANER NEWS:सोमवार शाम 7बजे के आसपास शहर के जस्सूसर गेट के एरिया में 65 -70 साल का बुजर्ग अचेत अवस्था मे मिला।जिसको स्थानियो लोगो ने पीबीएम अस्प्ताल भर्ती करवाया है ये बुजर्ग कुछ बोल नही पा रहा है इस लिए इसकी जानकारी नही मिल पाई है ।फ़ोटो इस लिए लगा रहे है ताकि इसकी जानकारी मिल सके।अहसाय सेवा संस्था वाले इसकी पहचान करने में जुटे है आप भी इस को आगे भेजे ताकि कोई जानकारी मिल सके…..फ़ोटो विचलित कर सकता है लेकिन पहचान के लिए लगाना जरूर है।
