google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेरराजनीति

जस्सूसर गेट क्षेत्र के व्यापारियों ने किया युवा नेता अरुण व्यास का अभिनंदन

|जस्सूसर गेट क्षेत्र के युवा व्यवसाइयों ने कांग्रेस नेता अरुण व्यास का स्थानीय मोहन कटला मे आयोजित स्वागत कार्यक्रम माला पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया | इस अवसर पर श्री अरुण व्यास को व्यापारियों ने अपनी परेशानियों से भी अवगत करवाया जिस पर व्यास ने उन्हें उचित समाधान करवाने तथा शासन व प्रशासन से हर संभव मदद करवाने का आस्वाशन दिया | कार्यक्रम मे स्वागत करने वालों मे प्रमुख रूप से भवानी राठी , रामकिशन कुम्हार , अमर माली, दीनदयाल स्वामी , कन्हैयालाल स्वामी, नवनीत सुथार, त्रियंबक व्यास , सुरेश स्वामी , रविकांत वाल्मीकि , जयदीप सुथार, नवल किशोर तिवाड़ी, मुरली किराडू, कैलाश स्वामी, अनिरुद्ध पुरोहित व सतीश स्वामी आदि उपस्थित रहें |

Back to top button