google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेर

साहित्यकारो,नाटककार को अब मिलेगा कीर्तिशेष लक्ष्मीनारायण रंगा के नाम से सम्मान

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर 02 अगस्त, 2023। देश के ख्यातनाम साहित्यकार, नाटककार एवं चिंतक, कीर्तिशेष लक्ष्मीनारायण रंगा के नाम से पहली बार देश की एक मात्र पं. जवाहर लाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी द्वारा 31 हजार रुपए का ‘‘विशिष्ट बाल साहित्य सम्मान’’ प्रारम्भ किया गया है।
बाल साहित्य अकादमी के अध्यक्ष इकराम राजस्थानी एवं सचिव राजेंद्र मोहन शर्मा द्वारा विज्ञप्ति जारी कर बताया कि प्रथम लक्ष्मीनारायण रंगा ‘‘विशिष्ट बाल साहित्य’’ का सम्मान वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. आईदान सिंह भाटी को अर्पित होगा।
ज्ञात रहे कि रंगा की समर्पित सृजन यात्रा में बाल साहित्य की 40 पुस्तकों के साथ साहित्य के अन्य विधाओं की 150 से अधिक पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी है। आपकी रचनाएं विश्वविद्यालय एवं बोर्ड के पाठ्यक्रम में शामिल है। इसी तरह आपके रचना संसार पर कई शोध एवं लघु शोध प्रबंध हो चुके है।
लक्ष्मीनारायण रंगा के बाल साहित्य को दिए गए महत्वपूर्ण योगदान का सम्मान करते हुए बाल साहित्य अकादमी के निर्णय पर नगर के साहित्यकारों, रंगकर्मियों, शिक्षाविद्ों एवं गणमान्य लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बाल साहित्य अकादमी के अध्यक्ष, सचिव एवं सभी सदस्यांे का आभार ज्ञापित किया है।

बीकानेर और देश दुनिया की खबरो के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻

https://chat.whatsapp.com/K7pmrQBTY8rFC1syE6679Q

Back to top button