हैकर्स ने कांग्रेस की बड़ी महिला नेता का फेसबुक पेज हैक कर डाली न्यूड फोटो,साईबर थाने में दर्ज करवाई शिकायत

THE BIKANER NEWS:-कांग्रेस की बड़ी नेता की फेसबुक स्टोरी पर एक महिला की न्यूड फोटो शेयर की गई। इसी
फोटो के साथ एक लिंक शेयर किया गया, जिस पर लिखा था- क्लिक करें । घटना 23जनवरी की बताई जा रही है।महिला नेता के हजारों फॉलोअर्स में से कई लोगों ने लिंक पर क्लिक
भी कर दिया। वहीं कई लोगों ने इसे।लेकर महिला नेता को ट्रोल करना शुरू कर दिया। कुछ जान पहचान वाले नेताओं और
लोगों ने महिला नेता को फोन करके बताया कि शायद उन्होंने गलती से ये फोटो शेयर कर दिया है।
महिला नेता को जब पता चला तो देखा कि उनका फेसबुक पेज हैक हो गया।है। आनन-फानन में उन्होंने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई।
जयपुर की रहने वाली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की महासचिव संगीता गर्ग राज्य बाल संरक्षण आयोग की सदस्य हैं। वे वर्तमान में ऑल इंडिया महिला।कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय सचिव भी
हैं। उनके फेसबुक पेज पर करीब 20 हजार फॉलोअर्स हैं। वे किसी कार्यक्रम के चलते मंगलवार को उदयपुर में थी।
देर रात कार्यक्रम में रहने के दौरान ही उन्हें कई लोगों के फोन आने शुरू हो गए। लोग पूछ रहे थे-आपने फेसबुक
पर ये क्या शेयर कर दिया? कोई उन्हे खुल कर बता भी नहीं रहा था ।
संगीता गर्ग ने खुद चेक किया तो।ये देखकर हैरान रह गईं कि उनकी फेसबुक पेज की स्टोरी में एक न्यूड
महिला की फोटो शेयर की हुई है उसके नीचे लिखा था- क्लिक करके देखे वे परेशान हो गईं और स्टोरी को डिलीट करने की कोशिश की, लेकिन नहीं कर पाईं। वो अपने ही फेसबुक
अकाउंट से बनाए गए फेसबुक पेज को एक्सेस नहीं कर पा रही थी। तब उन्हें अंदेशा हुआ कि शायद उनका फेसबुक पेज हैक हो गया है। उन्होंने तुरंत साइबर थाने को सूचना दी और शिकायत दर्ज कराई। इसके बावजूद गुरुवार सुबह तक भी वो
स्टोरी वहां से नहीं हटी और न ही उन्हें फेसबुक पेज का एक्सेस मिल पाया था संगीता गर्ग ने कहा की ये मेरे लिए बहुत शॉकिंग था। महिला होने के नाते मेरी इमेज को गहरा धक्का लगा
है। संगीता गर्ग में पोस्ट के भी किया है
