google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
breaking newsफ़िल्मीहादसा

जाने माने फ़िल्म अभिनेता की हादसे में मौत,3ईडियट्स में किया है काम

आमिर खान की फिल्म 3 इडियट्स में लाइब्रेरियन दुबे का रोल निभाकर फेमस हुए एक्टर अखिल मिश्रा का निधन हो गया है. खबरों के मुताबिक एक्टर की मौत काम के दौरान बिल्डिंग से गिरने से हुई है.

अखिल मिश्रा की अचानक निधन की खबर से इंडस्ट्री में शौक की लहर दौड़ गई है और फैंस इस खबर पर विश्वास नहीं कर पा रहे हैं.

स्टूल से गिरकर हुई अखिल मिश्रा की मौत
अभिनेता अखिल मिश्रा की अपने ही घर में किचन में काम करने के दौरान स्टूल से गिरकर मौत हुई है.वे किचन में स्टूल पर चढ़कर कुछ काम करने की कोशिश कर रहे थे तभी उनका संतुलन बिगड़ा और वे गिर पड़े जिससे उनके सिर पर गंभीर चोट लगी.खून से लथपथ अखिल मिश्रा को जल्द अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें बचाया नहीं जा सका. 67 साल के अखिल मिश्रा मुम्बई के मुम्बई से सटे मीरा रोड इलाके में रहते थे और वहीं उनकी मौत हुई.

जब अखिल मिश्रा की मीरा रोड घर पर मौत हुई तो उस वक्त सुजैन बर्नाट हैदराबाद में थीं और हादसे के की खबर सुनने के बाद फौरन मुम्बई के लिए रवाना हो गयीं.एक्टर के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और पत्नी सुजैन तब से सदमे में हैं. वह अखिल के दाह संस्कार के अरेंजमेंट कर रही है. सुजाना ने शेयर किया, ‘मेरा दिल टूट गया, मेरा जीवनसाथी चला गया’

Back to top button