breaking newsबीकानेरहादसा
बरसात में यहां गिरा बिजली का पोल,टला बड़ा हादसा

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर में बारिस लगातार जानलेवा साबित हो रही है आम जन के लिए।बॉरिस की वजह से कच्चे मकान पेड़ और बिजली के पोल गिरने की खबरे आये दिन आती है।अभी अभी मिली जानकारी के अनुसार वकीलों की गली राज कॉम्प्लेक्स के पास एक बिजली का पोल टूट कर गिर गया है।अचानक हुवे इस हादसे से किसी को कोई नुकसान तो नही हुवा मगर कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था क्यों कि पोल में करंट दौड़ रहा था और रस्ते में काफी आवाजाही भी थी।फिलहाल रास्ता रोक दिया है और बिजली विभाग को सूचना कर बिजली बंद करवा दी गयी है।