
THE BIKANER NEWS:- बीकानेर:- राजकीय जिला सैटलाइट अस्पताल में पिछले काफी महीनों से बंद पड़ी एक्सरे मशीनों की वजह से मरीजो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। डॉ को दिखाने के बाद या तो मरीजो को बाहर से पैसे देकर एक्सरे करवाना पड़ता है या फिर पीबीएम अस्पताल जाना पड़ता है। The bikaner news ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हूए मंगलवार को डॉ गुंजन सोनी से मुलाकात की और इस समस्या से अवगत करवाया। डॉ सोनी ने भी प्राथमिकता से इस मुद्दे को लिया और एक मशीन उपलब्ध करवा दी ताकि कुछ समस्याओ का समाधान निकल जाए और जल्द से जल्द इस समस्या है पूर्ण निवारण करने का भरोसा दिया । आपको बता दे कि सरकारी नौकरी और किसी भी मेडिकल कोर्स के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने के लिए और यहां पर रोजाना सेकड़ो मरीज आते है जिनको इधर उधर भटकना पड़ता है।साथ ही तीन बड़े थाने इस जिला अस्पताल के अधीन आते है जिनका मेडिकल यही होता है। इस दौरान जिला आसपाताल के अधीक्षक चतुर्वैदी भी उपस्थित थे।