जिलों की घोषणा के बाद जिले में विरोध के स्वर शुरू, विधायक ने RSRIBD से दिया इस्तीफा

राजस्थान खबर:-अलवर. विधानसभा में शुक्रवार को बजट बहस के जवाबी भाषण में सीएम अशोक गहलोत ने प्रदेश में नए जिलों की घोषणा की. अलवर जिले के तीन टुकड़े किए गए हैं. अब तक अलवर जिले में शामिल रहे खैरथल को नया जिला घोषित किया है. साथ ही कोटपूतली-बहरोड़ भी नया जिला बनाया गया है. कठूमर क्षेत्र को डीग जिले में शामिल किया गया है. नए जिलों की घोषणा में भिवाड़ी या तिजारा का नाम नहीं आने के बाद तिजारा विधायक संदीप यादव ने राजस्थान सब रीजनल इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है.
उम्मीद टूटी, तो दिया इस्तीफा: नए जिलों की घोषणा के बाद जिले में विरोध के स्वर भी शुरू हो गए हैं. भिवाड़ी या तिजारा को नए जिले बनाने की उम्मीद थी. यह उम्मीद पूरी नहीं होने पर तिजारा विधायक संदीप यादव ने राजस्थान सब रीजनल इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट बोर्ड से इस्तीफा दिया है. साथ ही सरकारी गाड़ी भी लौटाने की बात कही है. उन्होंने अपना लिखित इस्तीफा मुख्यमंत्री को भेजा है.
