
THE BIKANER NEWS. जैसलमेर।कैलाश बिस्सा। 20 फरवरी 2025।जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर ने मोहनगढ में ज़ीरो आरडी पर किसानों के धरने में जाकर किसानो से मुलाक़ात की ।
तंवर ने किसानों की समस्या से रूबरू होकर उनकी समस्याओं के लिए मुख्य अभियंता इंगानप बीकानेर से फोन पर बात कर शीध्र किसानों के हिस्से के पानी छोड़ने की मांग की।
किसान नेता साबान खान सांवरा ने तंवर को किसानों की समस्याओं से अवगत करवाते हुए बताया कि विगत दिनों में बीकानेर के 620 आरडी पर धरना दे रहे किसानों की माँग पर ज़िला प्रशासन ने उनकी माँग को ध्यान में रखते हुए पानी की छठी बारी का पानी उन्हें दिया है जबकि जैसलमेर के किसान चौथी बारी के पानी का इंतज़ार में अपनी फसलों को नष्ट होते देखने को मजबूर हैं इसलिये प्रशासन व राज्य सरकार जल्द से जल्द नहरी किसानों की इस ज्वलंत समस्या का समाधान करके पानी दिलायें ताकी किसानों को नुक़सान नहीं हो।
इस अवसर पर ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष तंवर के साथ ब्लॉक कमेटी जैसलमेर के अध्यक्ष कुंदन प्रजापत,कांग्रेस महासचिव रूपचंद सोनी , सुरेन्द्र खत्री आदि मौजूद रहे।