google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
धर्मबीकानेर

धर्म नगरी में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के आयोजन का पोस्टर विमोचन

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर। श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का पोस्टर विमोचन आज किया गया

कथावाचन करेगे पंडित गिरिराज जोशी ललन जी। श्रीमती पुष्पा देवी जोशी धर्मपत्नी स्व.पंडित सीताराम जी जोशी के आशीर्वाद से शास्त्रीजी प्रभु जोशी के सानिध्य मैं श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ होने जा रहा है दिनांक 15 जनवरी से 21 जनवरी तक समय दोपहर 12:30 से 5:00 तक रहेगा स्थान विश्वकर्मा मंदिर के सामने गली में हरिराम जी पार्क के पास पुरानी बीएसटीसी स्कूल के पीछे बंगला नगर पुगल रोड बीकानेर। पोस्टर विमोचन उपस्थित मोहल्ला गणमान्य सदस्य वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे पार्षद मानक लाल जी कुमावत, और भागीरथ जी सुथार, सुगन जी सुथार गणपत प्रजापत, रमेश जी स्वामी, भागी जी कुमावत खेताराम जी, शंकर जी व्यास, कपिलजी व्यास, और मोहल्ला वासियो के कर कमलों से किया गया। आयोजन करता जोशी परिवार से डॉक्टर सुभाष जोशी ने बताया कि यह आयोजन सामूहिक कथा वाचन रहेगा।

Back to top button