
THE BIKANER NEWS. भंवर खा जोइया की याद में दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है।
भंवर खा जोईया मेमोरियल ट्रस्ट के साबिर जोईया और डॉ फिरोज खान ने बताया कि दो दिन होने वाले इस टूर्नामेंट में चार टीमे भाग लेगी। टूर्नामेंट नॉक आउट आधार पर खेला जाएगा।
सभी विजेताओं और उप विजेताओ को प्राइज दिया जाएगा।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि साहियत्कार मास्टर मोईनुद्दीन कोहरी होंगे।