
THE BIKANER NEWS:- बीकानेर, बीकानेर में बढ़ रहे नशे के खिलाफ पुलिस की सख्ती लगातार बढ़ती जा रही है। लगातार दो-तीन दिन से खाजूवाला व छत्तरगढ़ में नशा पकड़ा गया। अब महाजन थाना क्षेत्र में भी नशे के सामान के साथ युवकों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर ने।बताया कि महाजन पुलिस की प्रभावी कार्रवाई के चलते 9.5 किलो डोडा पोस्त डंठल बरामद किया गया है। इस मामले में तीन जनों को गिरफ्तार किया
पुलिस ने गुरमेल सिंह मजबी सिख।उम्र 70 साल निवासी जिला मुक्तसर साहेब ( पंजाब ), गुरजीत कौर मजबी सिख उम्र 48 साल निवासी मोरजण्ड सिखान पुलिस थाना संगरिया जिला हनुमानगढ हाल मुक्तसर साहेब, पंजाब और कुलविंद्र कौर मजबी सिख उम्र 27 साल निवासी मसीतां
पुलिस थाना डबावाली सिटी को गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाई में महाजन थानाधिकारी कश्यप सिंह, कांस्टेबल हरिसिंह, नेतराम, गोविन्द सिंह, राजाराम कानि राजेश की विशेष भूमिका रही।