जैसलमेर दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के तत्वावधान में द्वितीय वार्षिक आम सभा का आयोजन सम्पन्न

THE BIKANER NEWS. जैसलमेर कैलाश बिस्सा स्वर्णनगरी में डेजर्ट बॉयज ढाणी में जैसलमेर दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के तत्वावधान में द्वितीय वार्षिक आम सभा का आयोजन संघ के अध्यक्ष श्री चमनाराम चौधरी की अध्यक्षता में प्रारंभ हुई
उपरोक्त कार्यक्रम में मंच पर मुख्य कार्यकारी श्री मति सुनीता चौधरी जैसलमेर RCDF के प्रतिनिधि श्री R k सारस्वत जयपुर संघ के प्रबंध संचालक डॉक्टर भरत सिंह चौधरी बोर्ड के सदस्यगण एवं सभी दुग्ध उत्पादक समितियों के अध्यक्षगण मच की शोभा पर उपस्थित थे
कार्यक्रम की शुरुआत से पूर्व मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप्रज्वलित कर मंचाशीन महोदय द्वारा किया गया
तत्पश्चात संघ के अध्यक्ष श्री चमनाराम चौधरी द्वारा संघ का वार्षिक प्रतिवेदन का वाचन कर लाभान्वित किया इसी कड़ी में संघ के प्रबंध संचालक श्री भरत सिंह चौधरी द्वारा भी प्रतिवेदन पढ़ कर आम सभा को जानकारी से अवगत कराया गया
समितियों द्वारा वित्तीय वर्ष 2023 _2024 में संघ में अधिक दुग्ध संकलन एवं वर्ष पर्यन्त दुग्ध देंने पर संघ के अध्यक्ष चमनाराम चौधरी एवं संघ के प्रबंध संचालक डॉक्टर भरत सिंह चौधरी द्वारा प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया
प्रथम पुरस्कार लोंगेवाला दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति के जिन्होंने संघ में 433251 लीटर दुग्ध संकलन पर समिति के अध्यक्ष अल्लाह बख्श को सम्मानित किया
द्वितीय पुरस्कार सांडा दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति के अध्यक्ष श्री उगमदान को सम्मानित किया गया
उपरोक्त समिति ने 313928 लीटर दुग्ध संघ को संकलित करने पर पुरस्कार से नवाजा गया
तृतीय पुरस्कार से एकल पार दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति के अध्यक्ष श्री सत्तार खा को सम्मानित किया उपरोक्त समिति ने संघ को 286582 लीटर दुग्ध संघ को संकलन करने पर पुरस्कार से नवाजा गया
इसी कड़ी में उच्च गुणवत्ता दुग्ध संघ को वर्ष पर्यन्त उपलब्ध करवाने पर संघ के प्रबंध संचालक एवं संघ के अध्यक्ष महोदय द्वारा सम्मानित किया गया
प्रथम पुरस्कार अजासर दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति पोकरण की अध्यक्षा श्री मति ठमका देवी को सम्मानित किया उपरोक्त समिति द्वारा 4.9 फैट दुग्ध की गुणवत्ता पर पुरस्कार से नवाजा गया
द्वितीय पुरस्कार लोहारकी दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति के अध्यक्ष श्री जसपाल सिंह को 4.4 फैट की दुग्ध की गुणवत्ता पर पुरस्कार से सम्मानित किया गया
अंत में संघ के अध्यक्ष श्री चमनाराम चौधरी ने आभार व्यक्त किया।
उपरोक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में संघ के सभी कर्मचारियों में प्रभारी अधिकारी मनोज बिस्सा शिवराज ढाका सदीक खान ओम प्रकाश प्रजापत रामदेव गुर्जर लक्ष्मण भूरा राम पुष्पेंद्र सिंह शेखावत हरेंद्र शर्मा इन सभी के सहयोग रहा एवं संघ की वार्षिक स्मारिका के संपादन में महत्वपूर्ण सहयोग रहा।मंच का संचालन कैलाश बिस्सा द्वारा किया गया।