Jaisalmer
वर्तमान व्यवस्था – गांधी विचार ही विकल्प विषय पर व्याख्यान माला होगी आयोजित

जैसलमेर खबर:- जैसलमेर 20फरवरी (नि.स.) स्वतन्त्रता सेनानी सर्वोदय नेता स्व.भगवानदास माहेश्वरी की स्मृति में खादी परिषद् में 21 फरवरी 25 शुक्रवार को सांय 4 बजे “वर्तमान व्यवस्था – गांधी विचार ही विकल्प” विषय पर व्याख्यान माला आयोजित है यह जानकारी
खादी परिषद् के मंत्री राजूराम प्रजापत ने दी ।
प्रजापत ने बताया कि स्व. भगवानदास माहेश्वरी की स्मृति में वर्तमान व्यवस्था
गांधी विचार ही विकल्प विषय पर आयोजित व्याख्यान माला के मुख्य वक्ता कोटा
विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति व राजस्थान लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर
बी.एम.शर्मा होगें एवं अध्यक्षता समाजवादी विचारक श्यामसुन्दर डावाणी करेगें ।