बीकानेर:-कांग्रेसी नेता ने घर मे फाँसी लगाकर आत्महत्या की

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर 6 जुलाई:- कोलायत:-कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आढ़त व्यापारी 65 साल के महेंद्र कुमार सेठिया ने शुक्रवार दोपहर को अपने ही घर मे फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उनके आत्महत्या की खबर से झझु मंडी और पूरे झझु में शोक की लहर है। मिली जानकारी के अनुसार महेंद्र कुमार काफी समय से बीमार थे और मानसिक रूप से तनाव में रहते थे । कल दोपहर में खाना खाकर कमरे में चले गये थे। कुछ देर बाद घर की महिला पीछे बरामदे में कपड़े सुखाने गयी तो उसने महेंद्र कुमार को फाँसी पर लटके पाया। उसने तत्काल आसपास के लोगो को बुलाया और पुलिस को सूचना दी। इनका एक ही बेटा है जो जयपुर में खुद की विज्ञापन कंपनी चलाता है। ये साल 2015 से 2020 तक पंचायत सिमिति के सदस्य रहे थे। उनके निधन पर पूर्व मंत्री भंवर सिंह भाटी और अन्य नेताओं ने शोक जताया है।