जोशी और व्यास ने किया कमाल,किया गोल्ड पर कब्जा

THE BIKANER NEWS. महात्मा गांधी विद्यालय मुरलीधर व्यास कॉलोनी बीकानेर के कक्षा 8 के छात्र नारायण जोशी सुपुत्र सुभाष जोशी ने 67वीं जिला स्तरीय प्रतियोगिता whoshu में आज N.D.मॉडर्न विद्यालय में आयोजित प्रतियोगिता में 48 kg मैं स्वर्ण पदक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया l इसी प्रतियोगिता में 65 kg में संस्था के छात्र नैतिक व्यास ने भी गोल्ड मेडल प्राप्त किया, शाला परिवार के समस्त अध्यापकों ने विद्यार्थियों का जमकर स्वागत किया। शाला व्यवस्थापक श्री गोपाल राम जी बिश्नोई द्वारा छात्रों को उज्जवल भविष्य की कामना की गई,अध्यापक सचिन जोशी द्वारा दोनों छात्रों को गोल्ड मेडल पहनाया गया साला परिवार के श्री विनोद कुमार ओझा ,श्रीमती हर्ष भदोरिया ,श्रीमती दीपमाला पाल ,लीला सारण , सुचित्रा पुरोहित आदि ने छात्रों को शुभकामनाएं प्रेषित की l अध्यापक विनोद कुमार ने दोनों छात्रों को राज्य और राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में भी ऐसा प्रदर्शन करने की उम्मीद जताई l कीच गणेश हर्ष का भी आभार जताया