
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर;-ऑनलाइन पेमेंट करना अब लोगो के लिए परेशानियों का सबब बनता जा रहा है।साईबर ठग रोज नये नए तरीक़े अपना रहे है।ताज़ा मामले में कलेक्टर कोर्ट के रीडर मनीष जोशी के साथ एक लाख की ठगी हुई है।मिली जानकारी के अनुसार जोशी में ओएलएक्स पर सामान खरीदने के लिए क्यूआर कोड स्केन किया और तुरन्त ही हसके बैंक खाते से एक लाख रुपये निकल गये।जोशी ने इसकी सूचना साइबर पुलिस की।सीओ सिटी हिमांशु शर्मा ने बताया की साईबर ठगी का केस दर्ज कर दिया और साथ ही ठग का बैंक खाता भी फ्रीज़ कर दिया है।किसी के पास ऐसी कोई ठगी हो तो तुरंत साइबर थाने में सम्पर्क कर शिकायत करे