जो.वि.वि.नि.श्रमिक संघ अधिवेशन संपन्न,स्वामी अध्यक्ष व्यास बने संघठन मंत्री

आज दिनांक 17/ 12 /2023 को जोधपुर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ की द्विवार्षिक 9 वें अधिवेशन का आयोजन धरणीधर महादेव मंदिर प्रांगण में आयोजित हुआ।बैठक में अध्यक्षता भंवर सिंह बिदावत की रही, अधिवेशन में बीकानेर जिला व्रत के प्रत्येक क्षेत्र से भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भागीदारी निभाई । साथ ही जोधपुर डिस्कॉम से प्रत्येक जिले के कार्यकर्ता तथा संगठन के पदाधिकारी भी उपस्थित हुए।

अधिवेशन में नई जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें चुनाव अधिकारी के रूप में डिस्कोम महामंत्री श्री सतीश सिंह राठौड़ रहे।
नवीन कार्यकारिणी में जिला अध्यक्ष नवीन कुमार स्वामी,जिला महामंत्री रामदेव सांखला,दिलीप व्यास संघठन मंत्री और देवेश सोनी कोषाघ्यक्ष मनोनीत हुए l
मुख्य वक्ता के रूप में जोधपुर डिस्कॉम अध्यक्ष श्री जगदीश दाधीच ने जोधपुर डिस्कोम में विद्युत अधिनियम 2022 के तहत बढ़ रहे निजीकरण एवं ठेका प्रथा की रोकथाम के लिए कर्मचारी एवं अधिकारियों को एकजुट रहने एवं उसके विरोध स्वरूप कठोर कदम उठाने पड़ेंगे, इसके तहत आम जनता को राष्ट्रहित एवं बढ़ती बेरोजगारी के संदर्भ में राज्य के उपक्रमों को बंद करने की सरकारी साजिश की जानकारी देने की आवश्यकता है। पूर्व में भी आवास विकास,PWD, रोडवेज, जलदाय विभाग इसका दंश झेल रहे हैं। अधिवेशन कार्यक्रम में महासंघ अध्यक्ष धर्मेंद्र जी सांखला, जिला मंत्री बीकानेर दीपक चतुर्वेदी बीकानेर, शहर संभाग प्रभारी शिवकुमार व्यास,प्रदेश सचिव शिवदत्त गौड़ ने अपने-अपने विचार रखें एवं पधारे हुए सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद व्यक्त किया।

मुख्य अतिथि के रूप में बीकानेर मुख्य अभियंता श्रीमान भूपेंद्र भारद्वाज पधारे साथ उन्होंने विद्युत विभाग की वर्तमान विषम परिस्थितियों में सभी को साथ मिलकर काम करने तथा निगम को सुदृढ़ बनाने हेतु प्रयासों पर बल दिया।