Uncategorized
इस रोड़ पर पेड़ टूटकर गिरा,टैक्सी आई चपेट में एक युवक घायल

कोलकाता खबर:-महानगर में पेड़ टूटकर गिरने से एक युवक घायल हो गया है और पेड़ के नीचे खड़ी टैक्सी भी क्षतिग्रस्त हो गयी है। मिली जानकारी के अनुसार आज मंगलवार सुबह के वक्त हरीश मुखर्जी रोड पर एक बड़ा सा पेड़ अचानक से टूटकर गिर गया जिसकी चपेट में आने से एक साइकल सवार घायल हो गया। साथ ही पेड़ नीचे खड़ी टैक्सी पर गिरा जिसकी वजह से टैक्सी का शीशा टूट गया और पीछे का हिस्सा भी दब गया। गनीमत रही कि टैक्सी में कोई था नही। घायल युवक को अस्पातल लेकर गए है। हादसे की सूचना मिलने पर नगर निगम के कर्मचारी पहुचे और पड़े को कटर से काटकर सड़क दे हटाने का काम कर रहे है।