
THE BIKANER NEWS जैसलमेर (कैलाश बिस्सा) स्वर्णनगरी में प्रतिवर्ष की भांति 26 फरवरी बुधवार महाशिवरात्रि को मुक्तेश्वर महादेव मंदिर में विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे।
धर्म संस्थान मुक्तेश्वर मंदिर के अध्यक्ष धनराज सोनी ने बताया महाशिवरात्रि के पर्व पर सुुबह अभिषेक, धर्म ध्वजारोहण तत्पश्चात दोपहर 3 बजे तक जलाभिषेक किया जाएगा ।शाम को 5 बजे श्रृंगार दर्शन एवं 7 बजे महा आरती प्रसादी के साथ भव्य भंडारे का आयोजन किया जाएगा ।
सभी धर्म प्रेमियों से धर्म संस्थान ने आग्रह किया है दर्शन का लाभ लेते हुए प्रसादी ग्रहण कर अनुग्रहित करे।
गोर तलब है यह मंदिर विख्यात गड़ीसर सरोवर के निकट है देसी विदेशी सैलानी भी मंदिर की भव्यता को निहारते हुए दांतों तले अंगुली चबाते देखे जा सकते है।