breaking newsबीकानेरहादसा
ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत,डेढ़ महीने पहले ही जॉइन की थी सरकारी नौकरी

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में बाना के पास देर रात सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है।मिलो जानकारी के अनुसार युवक का नाम कलमेश है और उसने अभी डेढ़ महीने पहले ही सरकारी नोकरी जॉइन की थी।रात को बाइक से जा रहा था की सामने से आरहे एक ट्रक ने उसको टक्कर मार दी।पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौप दिया है।युवक की पत्नी भी सरकारी टीचर हैकमलेश मेघवाल बिगा गाँव का निवासी था।और उसने कम्प्यूटर शिक्षक के रूप में नोकरी जॉइन की थी। घर में कार्मिकों में शोक की लहर है।