google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Jaisalmer

76 वे गणतंत्र दिवस समारोह में वरिष्ठ रम्मत कलाकार आचार्य और भारती सम्मानित

THE BIKANER NEWS. जैसलमेर स्वर्णनगरी में 76 वे गणतंत्र दिवस समरोह में शहर के लोकप्रिय विधायक श्री छोटू सिंह भाटी के कर कमलों द्वारा पुष्करणा समाज जैसलमेर के युवा रत्न श्री कमल किशोर आचार्य पुत्र स्वर्गीय श्री मूलराज आचार्य को समाज में उत्कृष्ट कार्यों एवं वरिष्ठ रमत कलाकार के फलस्वरूप सम्मानित किया गया।गौरतलब है श्री आचार्य की आज 26 वी विवाह की वर्षगांठ भी है ।

पुष्करणा समाज ही नहीं वरन किसी भी समाज में विकट परिस्थिति में कमल आचार्य अपना अमूल्य समय देकर सहयोग की भावना के साथ तत्पर सेवाएं देते है।वर्तमान में श्री आचार्य जैसलमेर उपभोक्ता भंडार में सेल्स मैनेजर पद सुशोभित है।

आंगन बाड़ी कार्यकर्ता भारती आचार्य  सम्मानित 

इसी कड़ी में इन्हीं के अनुज शिवकुमार की धर्मपत्नी श्रीमती भारती आचार्य को आंगन बाड़ी कार्यकर्ता को उत्कृष्ट सेवाओं के फलस्वरूप सम्मानित किया गया ।

 

 

Back to top button