google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
जुर्मबीकानेर

ट्रेन में बच्चा चोर आया पकड़ में ,बच्चे के रोने की वजह से यात्रियों को हुवा शक

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर -महाजन ,:श्रीगंगानगर से कोटा जाने वाली ट्रेन में यात्रियों ने बच्चा चोर को पकड़ा। आरोपी बच्चे को सूरतगढ़ से बहला-फुसलाकर अपने साथ ले आया था। ट्रेन में बच्चे के रोने पर यात्रियों को शक हुआ।
महाजन पुलिस को सूचित कर दिया। पुलिस ने ट्रेन में पहुंच कर बच्चे और उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया। आरोपी की पहचान मलोट के मुक्तसर साहिब निवासी भींदासिंह (49) पुत्र विशाखा सिंह के रूप में हुई।
वह सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन से 13 वर्षीय बालक अनीस को दादा-दादी से मिलवाने का झांसा देकर श्रीगंगानगर-कोटा ट्रेन में सवार हुआ था। सोमवार देर रात सूरतगढ़ पुलिस महाजन पहुंची। बालक अनीस व आरोपी भींदासिंह को लेकर पुलिस सूरतगढ़ के लिए रवाना हुई। आरोपी बालक के साथ पकड़ा गया, तब नशे की हालत में था और बोलने की स्थिति में भी नहीं था।

Back to top button