breaking newsबीकानेर
ट्रेन से कटकर 39 वर्षीय युवक ने समाप्त की इहलीला

THE BIKANER NEWS. ट्रेन से कटकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली। घटना रेलवे पटरी रोही सींथल की है। मृतक की पहचान मुंडसर निवासी 39 वर्षीय अनाराम पुत्र पदमाराम जाट के रूप में हुई। इस संबंध में मृतक के भाई जीताराम ने नापासर पुलिस थाने में मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। जिसमें बताया कि उसका भाई नापासर बाजार का कहकर घर से निकला था। 25 दिसंबर को सुबह ग्यारह बजे सूचना मिली कि अनाराम ने ट्रेन के आगे आकर नापासर से दो किलोमीटर रोही सींथल में आत्महत्या कर ली। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और शिनाख्त की। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया कि युवक ने ऐसा कदम क्यों उठाया?