breaking newsजुर्मबीकानेर
बीकानेर:कोर्ट में पेशी पर आये पति पत्नी आपस मे भिड़े,दो साल की बच्ची को छोड़ गये अकेली

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर:-बुधवार को पारिवारिक न्यायलय संख्या दो में विचाराधीन भरण पोषण के मामले में कोर्ट पहुचे थे पति पत्नी।महिला की गोद में दो साल की बेटी थी।दोनों अपने वकील के साथ ग्राउंड फ्लोर के बार रूम में आमने सामने बैठे थे।इस दौरान पत्नी ने पति के पास जाकर एकमुश्त या आंशिक भरण पोषण देने के लिए कहा।पति ने इंकार कर दिया तो दोनों में पहले बोलचाल हुई फिर बात मारपीट तक आ गयी।घटना के बाद दोनों बच्ची को अकेली छोड़ चले गये।सिमिति के अध्य्क्ष जुगल किशोर व्यास ने बच्ची को शिशु गृह भेजने के आदेश दिए।