डूबने से 21वर्षीय युवक की हुई मौत

THE BIKANER NEWS:- 6 फरवरी बीकानेर:- लूणकरनसर के एक खेत की डिग्गी में गिरने से 21 साल के युवक की
मौत हो गई। युवक का शव दोपहर में निकाला गया, इसके बाद पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
लूणकरनसर के सहनीवाला गांव के पास आरडी 290 में सुरेंद्र सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह राजपूत के खेत में डिग्गी बनी हुई है। यहां पर भगवानाराम पुत्र लालचंद मेघवाल काम करता था। महज 21 साल का भगवानाराम का पैर फिसल गया और वो पास ही
डिग्गी में गिर गया। डिग्गी दस फीट से ज्यादा गहरी थी। भगवानाराम बाहर नहीं निकल पाया और गहरे पानी में डूब गया। आसपास के लोगों को पता चला तो तैराकों को बुलाकर
उसे निकाला गया। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि खेत में बनी पानी की डिग्गी के पास ही वो काम कर रहा था कि अचानक उसका पैर फिसल गया। भगवाना राम मेघवाल वहीं पर रहता
था। अचानक हुए इस हादसे के बाद गांव में सनसनी फैल गई। क्षेत्र के लोगों ने लूणकरनसर पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पहले भगवानाराम को बाहर निकालकरनसरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया।