google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेर

डी सी बी बैंक नोखा शाखा ने अपनी 11वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर:-डी सी बी बैंक नोखा शाखा ने अपनी 11वीं वर्षगांठ बड़े ही हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाई।बैंक की नोखा शाखा अपने स्थापना दिवस से निरंतर प्रगति की और अग्रसर है।शाखा प्रबंधक नवरत्न पुरोहित ने बताया कि हम ग्राहकों को बेहतरीन सेवा के साथ साथ विभिन्न प्रकार के लोन भी उपलब्ध करवा रहे हैं ,हमारे पास पर्याप्त स्टाफ है जिससे हम आम आदमी को बैंकिंग सुविधा के साथ साथ होम लोन,मॉर्टगेज लोन,गोल्ड लोन आदि विभिन्न प्रकार की सेवा उपलब्ध करवा रहे हैं।आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोपाल जांगिड़ SDM नोखा, विशिष्ठ अतिथि निर्मल कुमार भूरा वाइस चेयर मेन नगर पालिका नोखा, रमेश व्यास कोषाधिकारी नोखा, सुरेंद्र रावत राजस्थान हेड डीसीबी बैक, विनित द्विवेदी टीपीडी हेड राजस्थान आदि रहे।सभी आगंतुकों ने दीप प्रज्वलित कर शाखा के निरंतर उज्ज्वल भविष्य की कामना की।SME मैनेजर अनिल जी बिश्नोई, KCC मैनेजर श्री चंद जी, होम लोन मैनेजर गजानंद पंचारिया , हनुमान सिंह एवम् सुनील जाजड़ा, मॉर्टगेज लोन मैनेजर राकेश बेनीवाल, ट्रैक्टर लोन मैनेजर सीता राम जी एवम् सुरेश भादू, कलेक्शन मैनेजर हामिद जी एवम् राम सिंह जी सहित सभी स्टाफ ने आगंतुकों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया।

Back to top button