google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
खेलबीकानेर

डूडी के जन्मदिवस पर रन फ़ॉर बीकाणा मैराथन का आयोजन,51000 रुपये मिलेंगे विजेता को

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर:-राजस्थान एग्रो इंडस्ट्री डवलपमेंट बोर्ड के अध्य्क्ष रामेश्वर डूडी का कल एक जुलाई को जन्मदिवस है।इस मौके पर 1जुलाई को शाम 5 बजे रन फ़ॉर बीकाणा मैराथन दौड़ का आयोजन रखा है।ये दौड़ महाराजा गंगासिंह विश्वविधालय के आगे से शाम 5 बजे सुरु होगी। दौड़ में विजेताओं को नगद पुरस्कार मिलेंगे।प्रथम द्वितीय और तृतीय आने वालों को 51000,31000,11000 मिलेंगे।वही 4 से 30 नम्बर पर आने वालों को 2100 रुपये मिलेंगे। 31 से 150 तक आने वालों को हेलमेट दिए जाएंगे।डूडी के सभी कार्यकर्ता तैयारी में लगे है।

Back to top button