डूडी पेट्रोल पम्प के पास लोग बैठ गए सड़क पर रास्ता किया जाम,जाने वजह

THE BIKANER NEWS. बीकानेर 7 जून, डूडी पेट्रोल पम्प से आगे अंत्योदय नगर के पास शुक्रवार रात में अचानक लोगो ने सड़क पर बैठ कर रास्ता जाम कर दिया है।जानकारी के अनुसार डूडी पेट्रोल पम्प के पास अज्ञात वाहन ने गली में खड़ी मारुति वैन को टक्कर मार दी।जिससे वैन छतिग्रस्त हो गई है।गुस्साए लोगो ने मुख्य सड़क पर जाम लगा दिया है।सूचना मिलने पर नयाशहर थाना पुलिस मौक़े पर पहुंच गई है। मौक़े से भीड़ को हटाने का प्रयास कर रही है। लोगो का आरोप है की कुछ उत्पाती लोग आए दिन कॉलोनी की गलियों में तेज गति से वाहन चलाते है और खड़े वाहनों को टक्कर मार कर भाग जाते है। सूचना ये भी मिली है की एक ट्रांसफार्मर को भी टक्कर मार दी।
डूडी पेट्रोल पम्प के पास आए दिन ऐसी घटना होती रहती है।रात के समय तेज गति से निकलने वाले वाहनो से कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी है।प्रसाशन को इस तरफ ध्यान देकर आवश्यक कार्यवाही करनी चाहिए।