बीकानेर
डेढ़ लाख की ज्वैलरी से भरा बैग ट्रेन में भुला यात्री,आरपीएफ ने लौटाया

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर 17 अप्रेल, ट्रेन के एसी कोच में मिले बैग को यात्री तक पहुँचाकर रेलवे सुरक्षा बल के जवानो ने दिया ईमानदारी का परिचय। बैग में करीब डेढ़ लाख रुपये की ज्वेलरी थी आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक सुभाष विश्नोई ने बताया की दिल्ली सराय-रोहिल्ला बीकानेर ट्रेन की जांच के दौरान जवानों को बी-4कोच में एक लावारिस बैग मिला। जिसे खोलकर देखा तो उसमे ज्वैलरी थी। एएसआई शीशराम मीणा व सुनीता बैग को लेकर आरपीएफ पोस्ट पहुची। वहां मुक्ता कुमारी पत्नी राहुल कुमार निवासी दिल्ली वर्तमान में चूरू से पुष्टि कर के उनको दे दिया गया