Movie prime

डेहरु माता के पास दो बाइक की आमने सामने की भीड़त में रतानी व्यास चौक निवासी दो युवक घायल

 
डेहरु माता के पास दो बाइक की आमने सामने की भीड़त में रतानी व्यास चौक निवासी दो युवक घायल
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर 6 जुलाई:- बीकानेर के नाल थाना क्षेत्र में डेहरु माता मंदिर रोड पर शनिवार शाम सड़क हादसे में रतानी व्यास चौक निवासी शिवम व्यास पुत्र डी के व्यास और जीनु व्यास पुत्र गोपाल व्यास घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनो अपनी बाइक पर जा रहे थे। वही रोड पर सामने से एक बाइक तेज़ रफ़्तार में आई और दोनों की भिड़त हो गयी। हादसे में शिवम और जीनु दोनो सड़क पर गिर गए। दोनो के हाथ पैर नाक और अन्य जगह काफी चोटे आई है। सामने वाला बाइक सवार वहां से अपनी बाइक लेकर फरार हो गया।  वही से आचार्य चौक निवासी ओम आचार्य गुजर रहा था उसने दोनो को सड़क पर पड़े देखा तो तुरन्त ट्रोमा सेंटर पहुचाया। हालांकि ट्रोमा सेंटर में भी व्यवस्थाओं में कमी देखी गयी शिवम के परिजनों में बताया की वहां पर उचित स्टाफ नही था जिसकी वजह से इलाज में भी देरी हुई।  दोनो युवकों को प्राथमिक इलाज कर के घर भेज दिया है।