
THE BIKANER NEWS.बीकानेर। विश्वविद्यालय के पास नाल रोड़ स्थित डेहरू माता मंदिर मे माता जी का भव्य श्रंगार एवं पूजा की गई।
पुजारी अनिल पुरोहित सह सेवादर गणेश पुरोहित मास्टर पवन पुरोहित ने बताया कि आज धनतेरस के उपलक्ष्य में डेहरू माता का बीस, पचास के नोटों से श्रंगार किया गया।साथ ही पूजन एवं आरती पूजन किया गया।