
राजस्थान खबर:- झुंझुनू के रहने वाले कॉस्टेबल शैतान राम मीणा के साथ कुछ साल पहले दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें उनके बेटे को आवारा कुते ने काट लिया उसके बाद उनके बेटे की मौत हो गयी।उस हादसे से सब लेकर अब वो लोगो को इस बारे में जागरूक भी कर रहे है और लोगो का इलाज भी करवा रहे है।
डॉग बाइट के प्राथमिक इलाज के प्रति लोगों को जागरूक करना और संपूर्ण राजस्थान को रेबीज मुक्त बनाना मेरी तरफ से कोई प्रस्ताव नहीं है जिस पर वाद- विवाद किया जा सके. जिस पर पक्ष-विपक्ष किया जा सके, जिस पर तर्क-वितर्क किया जा सके. यह जागरूक अभियान मैंने मेरे इकलौते बेटे प्रिंस की मौत के बाद में खोला है. क्योंकि महात्मा गांधी ने कहा था भारत की आत्मा गांवों में निवास करती है और भारत में अधिकतर गांव है और गांव में जब किसी को कुत्ता बाइट हो जाता है तो सबसे पहले वह घाव में मिर्च भर लेते हैं, चुना पाउडर लगा लेते हैं, तेल लगा लेते हैं, बाबाओं के पास में झाड़-फूंक के लिए ले जाते हैं. इसी अंधविश्वास की वजह से भारत में सबसे ज्यादा रेबीज से मौतें हो रही है। जब चुने, मिर्च पाउडर और बाबाओं के झाड़ों से डॉग बाइट का पेशेंट सही हो जाता है तो फिर क्यों सरकार और चिकित्सा विभाग हर साल लाखों-करोड़ों- अरबो रुपए खर्च करके विदेशों से रेबीज के इंजेक्शन और एंटी रेबीज सीरम मंगवाती है?? सभी को यह बात ध्यान में रहे किसी को भी डॉग वाइट हो जाता है तो डॉक्टर की सलाह और परामर्श के अनुसार इलाज लेना है. कुछ भी समझ में नहीं आए तो आप अपनी प्रिंस रेबीज रोकथाम संस्थान के इन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं-7878718972 आपको अगले आधे घंटे में इलाज मिल जाएगा।

राजस्थान और देश दुनिया की खबरे देखने के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाटसअप ग्रुप से लिंक द्वारा👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻