google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
धर्मबीकानेर

अपना घर वृद्ध आश्रम में झँवर परिवार के सौजन्य से हुआ रोट्रेक्ट जल मंदिर का लोकार्पण

रोट्रेक्ट क्लब, बीकानेर के अध्यक्ष गौरव चौधरी एवं सचिव प्रिन्स करनाणी ने बताया की भामाशाह श्री पवन झँवर, नापासर एवं चंदना सावनसूखा के सहयोग से अपना घर वृद्ध आश्रम में एक जल मंदिर का लोकार्पण किया गया।

भामाशाह पवन झँवर द्वारा अपनी धर्मपत्नी स्वर्गीय सरिता देवी झँवर की पुण्य स्मृति में एक जल मंदिर का निर्माण करवाया गया।

प्रकल्प संयोजक ललित स्वामी ने बताया कि अपना घर वृद्ध आश्रम के अध्यक्ष सी.ए अशोक मुंधड़ा ने भामाशाह परिवार जन एवं क्लब सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर गौरव अग्रवाल, रोहित पचीसिया, भानु जिंदल, मयंक चाँड़क सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे।

मरुभूमि बीकानेर में भीषण गर्मी के प्रकोप को देखते हुए प्रभु जी हेतु शीतल पेय जल प्रबंधन हेतु 150 लीटर के 1 वॉटर कूलर मय केज का निर्माण एवं क्रियान्वयन रोट्रेक्ट क्लब की प्रेरणा से करवाया गया हैं।

विदित रहे कि रोट्रेक्ट परिवार द्वारा पूर्व में भी शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थानो पर आम जन हेतु शीतल पेय जल उपलब्ध करवाने की कड़ी में अनेक जल मंदिर का निर्माण करवा कर उनका सफल संचालन कर रहा हैं तथा वर्तमान सत्र में अब तक प्रथम जल मंदिर का लोकार्पण भामाशाह के सहयोग से करवाया गया है एवं अन्य जल मंदिर निर्माण कार्य गतिमान हैं।

Back to top button