google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेरशिक्षा

जेईई मेन (जनवरी) 2025 परिणाम में कॉन्सेप्ट के विद्यार्थियों ने फहराया परचम, 16 विद्यार्थियों ने प्राप्त किये 99 परसेन्टाईल से अधिक अंक

THE BIKANER NEWS. बीकानेर। मेडिकल व इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा की तैयारी करवाने वाली पटेल नगर स्थित संस्था कॉन्सेप्ट इंस्टीट्यूट का जेईई मेन (जनवरी) का परिणाम बीकानेर संभाग में सवेश्रेष्ठ रहा। संस्था के 16 विद्यार्थियों ने 99 परसेन्टाईल से अधिक अंक प्राप्त किये। जिसमें महक गुप्ता ने कक्षा 12वीं के साथ 99.87 परसेन्टाईल हासिल कर जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में गर्वित अग्रवाल ने 99.81, प्रियांशु अग्रवाल ने 99.73, नवलक्ष्य सिंह शेखावत ने 99.71, हिमेश श्यामसुखा ने 99.61, योगिता ने 99.44, अक्षत बिस्सा ने 99.34, विकास जाट ने 99.27, पारस स्वामी ने 99.25, चेत राम सिद्ध ने 99.18, मयंक मजीथिया ने 99.10, बबलु बिश्नोई ने 99.04, लवकेश ने 99.04, परमेश्वर चौधरी ने 99.03, सोम्य गुप्ता ने 99.03, भूमि बोथरा ने 99.02 परसेन्टाईल हासिल की। इनमें से 9 विद्यार्थियों ने कक्षा 12वीं के साथ ही 99 परसेन्टाईल से अधिक अंक तथा 35 विद्यार्थियों ने 98 परसेन्टाईल से अधिक अंक तथा 75 विद्यार्थियों ने 95 परसेन्टाईल से अधिक प्राप्त की।

कॉन्सेप्ट इंस्टीट्यूट के प्रबन्धक निदेशक भूपेन्द्र मिढ्ढा ने बताया कि 99 परसेन्टाईल से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों की संस्थान में प्रति वर्ष वृद्धि हो रही है जो कि संस्थान द्वारा प्रत्येक विद्यार्थी की व्यक्तिगत देखभाल, समय-समय पर मोटिवेशन तथा कड़ी मेहनत का नतीजा है।

कक्षा 8वीं से 12वीं तक के प्री रजिस्ट्रेशन ओपन है जिसमें एडिशनल स्काॅलरशिप दी जा रही है। प्री रजिस्ट्रेशन करवाने वाले छात्रों को स्काॅलरशिप का लाभ मिलेगा।

Back to top button