Uncategorized
नहीं रहे मंत्री सुब्रत साहा, सीएम ममता ने दुख जताया

कोलकाता खबर:- मुर्शिदाबादः खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं उद्यानिकी विभाग के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री सुब्रत साहा का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उन्हें गुरुवार को करीब 10:40 बजे सीने में दर्द के साथ मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्राचार्य अमित दान ने संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने आज सुबह 11:02 बजे अंतिम सांस ली। वह 69 वर्ष के थे। उनका शव अभी भी मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आईसीयू में रखा गया है। वे सागरदिघी मुर्शिदाबाद विधानसभा के विधायक थे। उस केंद्र से वे लगातार तीन बार तृणमूल के चिह्न पर जीत हासिल की थी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी उनके निधन पर शोक जताया