breaking newsराजनीतिराजस्थान
डोटासरा ने सुनाई खरी खरी, आंदोलन नही करने वालो की होगी छुट्टी

जयपुर:- कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने राहुल गांधी के समर्थन में खुलकर नहीं उतरने वाले कांग्रेसी नेताओं को फटकार लगाई है। डोटासरा ने पार्टी हाईकमान के आदेशो के बाद किए जा रहे धरना प्रदर्शनों में में शामिल नही होने वाले नेताओ को पद से हटाने की भी चेतावनी दी है। अभी कुछ दिनों में पूरे प्रदेश में राहुल गांधी की सदस्यता जाने के विरोध में चल रहे पर्दशन में बड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं ने रुचि नही दिखाई है और भीड़ भी नही जुटा पाए है। डोटासरा ने कहा की लानत है ऐसी राजनीति पर जिस पार्टी ने हमे पहचान दिलाई पद दिलाया उसके लिए भी हम समय नही दे सकते। जरूरत नही है ऐसे कोंग्रेसियो की जो AC में बैठकर TV पर देखे ऐसे लोग आज से छुट्टी मांन ले।