google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेर

मणिकर्णिका कला दीर्घा दिल्ली की राष्ट्रिय कला प्रदर्शनी के लिए पुरोहित के चित्रों का चयन हुआ

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर :- बीकानेर के चित्रकार योगेंद्र कुमार पुरोहित के मणिकर्णिका कला दीर्घा दिल्ली की ऑनलाइन राष्ट्रिय कला प्रदर्शनी में चयनित साथ ही मणिकर्णिका भारत गौरव कला सम्मान के लिए भी नाम दर्ज हुआ है ! यह ऑनलाइन कला प्रदर्शनी आज से आरम्भ हो चुकी है जो आगामी 10 अक्टूबर तक जारी रहेगी !
योगेंद्र ने बताया की इस कला प्रदर्शनी में उनके दो रेखा चित्र चयनित हुए है जिनका शीर्षक आत्मचित्रण ( माइसेल्फ ) है ! रेखा चित्र का माध्यम कागज , पेंसिल और इंक पेन है !
इस से पूर्व भी कोरोना कल में मणिकर्णिका कला दीर्घा की प्रथम ऑनलाइन राष्ट्रिय कला प्रदर्शनी में भी चित्रकार योगेंद्र कुमार पुरोहित अपने चित्रों से बीकानेर की भागीदारी दे चुके है ! इस प्रदर्शनी के साथ मणिकर्णिका भारत गौरव कला सम्मान भी दिया जाएगा जिसका निर्णय आगामी दिनों में निर्णायक कमिटी द्वारा दिया जाएगा ! प्रत्येक प्रतिभागी 61 कलाकार है उन्हें मैडल और सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा मणिकर्णिका कला दीर्घा की निर्देशक कलाकार कामिनी बघेल जी के द्वारा !
योगेंद्र की इस कला प्रदर्शनी के लिए बीकानेर के कलाकारो में उत्साह का भाव है और उन कलाकारों ने चित्रकार योगेंद्र कुमार पुरोहित को शुभकामनाएं भी प्रेषित की है जिनमे कलाकार रामकुमार भदानी , कमल किशोर जोशी , मूलचंद महात्मा मथेरी , मोहसिन रजा उस्ता , श्रीकांत रंगा , पवन शर्मा , मनोज टेलर , राधेश्याम कोटि , गगन मिश्रा , जुगल पुरोहित , गजानंद सुथार , पंकज जैन , खेमचंद शर्मा आदि रहे !

https://chat.whatsapp.com/FoqDIFsBi5HE9zh03jHx1Z

Back to top button