google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
breaking newsजुर्मबीकानेर

तीन थानों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए नत्थूसर गेट निवासी सहित 4जनो को अवैध पिस्टल के साथ किया गिरफ्तार

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर।ऑपरेशन वज्र की स्पीड बढ़ी:तीन थानों की पुलिस ने चार बदमाशों को दबोचा, चारों से अवैध पिस्टल बरामद

बीकानेर पुलिस ने ऑपरेशन वज्र के तहत मंगलवार को चार युवकों को गिरफ्तार किया। तीन थानों की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इन चारों युवकों से चार पिस्टल भी बरामद की है। इनमें दो युवकों के खिलाफ पहले से आर्म्स एक्ट, हत्या के प्रयास सहित अनेक मामलों में छानबीन चल रही है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिशंकर ने बताया- नयाशहर, कोतवाली और गंगाशहर पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए हथियार बरामद किए हैं। इनमें नत्थूसर गेट पर रहने वाले रामधन उर्फ विक्रम चांवरिया, भुट्‌टों के बास में रहने वाले सिकंदर भुट्‌टो, बंगला नगर में रहने वाले मूलचंद सारण और माणकासर बज्जू में रहने वाले रामचंद्र डूडी को गिरफ्तार किया गया है। इन चारों के पास पिस्टल थी, जिसका कोई लाइसेंस और बिल भी इनके पास नहीं था। पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
रामचंद्र डूडी व मूलाराम सारण के खिलाफ नापासर व नोखा में मामला दर्ज है। दोनों पर हत्या और आर्म्स एक्ट के मामले चल रहे हैं। इसके बाद भी अवैध गतिविधियों में शामिल है। इसके अलावा सिकन्दर भुट्‌टों पर भी आर्म्स एक्ट और हत्या के प्रयास की एफआईआर दर्ज है।
रामधन उर्फ विक्रम चांवरिया को पुलिस ने नाथजी के धोरे के पास से गिरफ्तार किया है। जहां उसके पास हथियार होने की सूचना थी। पुलिस को आशंका थी कि वो किसी पर हमला कर सकता है। इसके अलावा सिकन्दर भुट्‌टो को रामपुरा बस्ती बाईपास रोड़ पर चाटा फैक्ट्री के पास हथियार के साथ देखा गया था। उसके पास से देशी पिस्टल जब्त की गई है। मूलचंद सारण को नयाशहर पुलिस ने पुरानी जेल रोड पर, रामचंद्र डूडी को गंगाशहर के हरिराम मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया। इन दोनों के पास भी देशी पिस्टल जब्त की गई है।
इस टीम ने कार्रवाई
बीकानेर पुलिस के सीओ सिटी दीपचंद, पुलिस निरीक्षक वेदपाल, कोतवाल संजय सिंह, गंगाशहर थानाधिकारी नवनीत सिंह ने उप निरीक्षक गौरव, सहायक उप निरीक्षक रामकरण, साइबर सेल के दीपक यादव और दीपक सिंह के साथ मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया। दीपक यादव और हेड कांस्टेबल अब्दुल सत्तार की खास भूमिका रही।

Back to top button