तीन साल से फरार हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार

THE BIKANER NEWS. हत्या के मामले में फरार आरोपी को डीएसटी ने भीलवाड़ा से गिरफ्तार किया है। जैसा गांव सरपंच लक्ष्मण जांगू की हत्या हुई थी। हत्या के मामले में आरोपी गिरधारी सिंह 38 महीने से फरार था। पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने साइबर सेल के हेडकांस्टेबल दीपक यादव को आरोपी को पकडऩे की जिम्मेवारी सौंपी थी। एक साल की मेहनत से आरोपी को पकड़ा गया। बीकानेर रेंज आइजी ने आरोपी पर आठ हजार का इनाम घोषित कर रखा था। आरोपी रेंज के टॉप-10 अपराधियों शामिल है। साइबर सेल की एक साल की कड़ी महेनत करने से शातिर बदमाश पकड़ में आया। शातिर बदमाश तीन साल से कभी अपने घर वालों व गांव से दूरी बना रखी थी। फरारी के दौरान नेपाल, भूटान, यूपी, एमपी, दिल्ली, गुजरात, पंजाब बिहार व जयपुर जोधपुर, जालोर, सिरोही, उदयपुर, बाड़मेर, पाली, नागोर आदि शहरों में रहा। आखिरकार अतरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार के निर्देशन में लूनकरणसर वृताधिकारी नोपाराम, थानाधिकारी लूनकरणसर चन्द्रजीत व हेड कांस्टेबल दीपक यादव मय डीएसटी टीम ने भीलवाड़ा से आरोपी को दस्तयाब किया। आरोपी को ट्रेस आउट व दस्तयाब करने में हेड कांस्टेबल दीपक यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा।