google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
कोलकात्ताजुर्म

74 करोड़ जीएसटी चोरी के बड़े घोटाले का खुलासा, बड़ाबाजार से पिता पुत्र गिरफ्तार

कोलकाता खबर:- कोलकाता के बिजनेस हब कहे जाने वाले बड़ाबाजार इलाके में जीएसटी चोरी के एक बड़े घोटाले का पर्दाफाश हुआ है। सीजीएसटी विभाग ने 74 करोड़ रुपये की कर चोरी के आरोप में जय प्रकाश बंसल और उनके बेटे गौरव बंसल को गिरफ्तार किया है। दोनों दयाल कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड और आपी एंटरप्राइजेज नामक कंपनियों के निदेशक हैं। सीजीएसटी अधिकारियों के अनुसार, ये कंपनियां लोहा और आयरन स्क्रैप का कारोबार करने का दावा करती थीं, लेकिन असल में ये केवल कागजों पर फर्जी बिल जारी करती थीं। जांच में पाया गया कि इन कंपनियों ने कई वर्षों तक फर्जी लेन-देन दिखाकर सरकार को करोड़ों का नुकसान पहुंचाया।

 ऐसे हुआ खुलासा
सी​जीएसटी विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि बड़ाबाजार में कुछ कंपनियां फर्जी बिलिंग के जरिए कर चोरी कर रही हैं। इस सूचना के आधार पर विभाग ने तलाशी अभियान चलाया। जांच के दौरान यह सामने आया कि दयाल कमर्शियल ने 48 करोड़ रुपये के फर्जी बिल जारी किए, जबकि आपी एंटरप्राइजेज ने 26 करोड़ रुपये की कर चोरी की।​ इनपुट टैक्स क्रेडिट का दोनों ने गलत फायदा उठाया है। इस मामले में दोनों ओर से कोर्ट में सुनवायी के दौरान दलीलें दी गयीं लेकिन कोर्ट ने दोनों को 14 दिनों की जेल हिरासत में भेज दिया।

Back to top button